बुधवार 15 जनवरी 2025 - 13:36
जोगीपुरा दरगाह पर 19 जनवरी को होगा अली डे का आयोजन

हौज़ा / नजीबाबाद जोगीपुरा स्थित विश्व प्रसिद्ध दरगाह ए आलिया नज्फे हिंद पर हजरत अली की योमें ए पैदाइश (अली डे) पर महफिल का आयोजन किया गया हैं।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,एक रिपोर्ट के अनुसार ,नजीबाबाद जोगीपुरा स्थित विश्व प्रसिद्ध दरगाह ए आलिया नज्फे हिंद पर हजरत अली की योमें ए पैदाइश (अली डे) पर महफिल का आयोजन किया गया हैं।

अली डे का कार्यक्रम 19 जनवरी की रात 8 बजे होगा। जिस में हिंदुस्तान के मशहूर उलेमा हजरात व शायर ए अहलेबैत हजरत अली की शान में कलाम पेश कर नजराना ए अकीदत पेश करेंगे।

जश्न की अध्यक्षता अली जैदी चेयरमैन उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड लखनऊ करेंगे। जश्न का विशेष संबोधन संयोजक सुल्तान - उल - जकरीन मौलाना डॉo मिर्जा शफीक हुसैन शफक करेंगे उद्घाटन भाषण हुज्जत-उल-इस्लाम अली मौलाना सैयद फिरोज रजा नकवी देंगे महफिल का संचालन प्रोफेसर नासिर नकवी करेंगे यह जानकारी जिया अब्बास नकवी ने दी हैं।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha